Buxar News: जिले की मतदाता सूची से हटेंगे 87.50 हजार वोटरों के नाम

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत शुक्रवार को जारी होने वाली वोटर ड्राफ्ट लिस्ट में तकरीबन 87.5 हजार मतदाताओं का नाम नहीं होगा.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 31, 2025 9:02 PM
an image

बक्सर. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत शुक्रवार को जारी होने वाली वोटर ड्राफ्ट लिस्ट में तकरीबन 87.5 हजार मतदाताओं का नाम नहीं होगा. 25 जुलाई को बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले चरण का कार्य पूरा होने के बाद 1 अगस्त को प्रारूप सूची का प्रकाशन किया जायेगा. जिले के कुल 13,51,861 मतदाताओं में से 12,64,216 वोटरों का फॉर्म डाउनलोड हुआ है. जो कुल मतदाताओं से 6.48 प्रतिशत कम है. ऐसे में कुल 87,645 मतदाता का नाम ड्राफ्ट लिस्ट से गायब मिलेगा. जिसका असर आगामी विधानसभा चुनाव पर पड़ने की संभावना है. हालांकि जिनका नाम सूची से छूट गया है अथवा त्रुटि के कारण किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम जुड़ गया है उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. इसके लिए 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति की जा सकेगी. डुमरांव विधानसभा में सबसे ज्यादा हटेंगे नाम जिले में कुल चार विधानसभा क्षेत्र हैं. जिनमें ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव एवं राजपुर शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा नाम डुमरांव एवं सबसे कम राजपुर विधानसभा क्षेत्र में छंटे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मपुर के 24,524, बक्सर के 25,574, डुमरांव के 41,570 तथा राजपुर के 15,570 मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं होंगे. इतने मतदाता पाए गए मृत जिला निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 13,51861 वोटरों में से 12,39,370 के फॉर्म प्राप्त हुए हैं, जबकि 12,64,216 मतदाताओं के डाटा अपलोड किए गए हैं. इनमें से 31,588 मृत पाए गए हैं तथा 6,231 अनुपस्थित मिले हैं. इसी तरह 42,431 निर्वाचक स्थायी रूप से पलायन और 7,380 मतदाताओं का नाम दो जगहों पर दर्ज था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version