Buxar News: आज शिक्षा न्याय संवाद में भाग लेंगे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु
राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के तत्वावधान में गुरुवार को शिक्षा न्याय संवाद सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 14, 2025 9:45 PM
बक्सर .
राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के तत्वावधान में गुरुवार को शिक्षा न्याय संवाद सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब शामिल होंगे. सम्मेलन का आयोजन नगर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में होगा. शहर के बाईपास रोड स्थित एक होटल में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी संगठन के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सम्मेलन में काफी संख्या में छात्र व युवा शिरकत करेंगे. जिन्हें राज्य में शिक्षा व्यवस्था की बदतर स्थिति एवं रोजगार के प्रति सरकार की बेरुखी से अवगत कराया जाएगा. उपाध्याय ने कहा कि जिले में पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं व युवकों में काफी उत्साह है. बिहार के 75 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत राष्ट्रीय स्तर के 62 नेता शिरकत करेंगे तथा राज्य में शिक्षा व रोजगार की पोल खोलेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का शिक्षा व रोजगार पर मुख्य फोकस होगा, ताकि प्रदेश के युवकों को भारी-भरकम राशि खर्च कर दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़े. युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी राम सिंह चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि किसी भी राज्य व देश की तरक्की का स्तर शिक्षा व रोजगार है. बिहार के पिछड़ेपन का कारण शिक्षा के स्तर में गिरावट व बेरोजगारी है. सो युवकों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि आने वाले दिनों में सत्ता परिवर्तन कर वे अपना भाग्य खुद लिख सकें. मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय व महासचिव राजा तिवारी समेत अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .