buxar news : घुड़दौड़ की सभी प्रतियोगिताओं में निखिल राय के घोड़े का रहा जलवा

buxar news : सोमवार को प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सिमरी गांव में पूर्व विधायक पंडित सूर्य नारायण शर्मा स्मृति सेवा संस्था के सौजन्य से घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें बिहार, उतर प्रदेश राज्य के घोड़ाें ने भाग लिया

By SHAILESH KUMAR | April 21, 2025 10:39 PM
feature

सिमरी. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सिमरी गांव में पूर्व विधायक पंडित सूर्य नारायण शर्मा स्मृति सेवा संस्था के सौजन्य से घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें बिहार, उतर प्रदेश राज्य के घोड़ाें ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में लगभग दो दर्जन से अधिक घोड़ों ने अपना दम-खम दिखाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक मुन्ना तिवारी, विधान पार्षद राधाचरण सेठ, पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय, ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक दिलमणी देवी, डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री ददन पहलवान मौजूद थे. लगभग तीन-चार घंटे तक चली इस प्रतियोगिता में आयोजन समिति द्वारा निर्धारित सारे मानकों पर बेहतरीन दौड़ का प्रदर्शन किया. सबसे पहले नाकंद घोड़े के रेस में उतर प्रदेश के मऊ जिला निवासी निखिल राय को प्रथम एवं नरही गांव निवासी अंकित राय के घोड़ा द्वितीय, तथा राजेंद्र सिंह रामगढ़ निवासी का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा. वहीं दो दांत के घोड़ा रेस में भी मऊ जिला निवासी निखिल राय को प्रथम, गड़वार निवासी रणजीत सिंह के घोड़े को द्वितीय तथा केशोपुर निवासी छोटू मिश्रा के घोड़ा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसके अलावा पठा घोड़ा के रेस में भी मऊ जिले का दबदबा बरकरार रहा. जहां मऊ जिला निवासी निखिल राय को प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर नरही निवासी अंकित राय के जलवा रहा तथा तृतीय स्थान के रेस में रामगढ़ निवासी राजेंद्र सिंह के घोड़ा का दबदबा रहा. वहीं इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता डमडम राय, सुनील राय, सोनू द्विवेदी, भोलू पांडे, दिनेश गुप्ता, सुडू दुबे रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version