जैविक खेती के बारे में दिया गया किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण

इस कार्यक्रम में जिला से ऋषभ राज डीपीएमयू के नेतृत्व में यह एकदिवसीय जैविक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By AMLESH PRASAD | June 18, 2025 10:50 PM
feature

बक्सर. ब्रह्मपुर प्रखंड के एकरासी पंचायत के एकरासी ग्राम के ग्राम पंचायत भवन में जैविक कॉरिडोर योजना योजना से जुड़े जैविक किसानों को द्वितीय वित्तीय वर्ष 2023–24 का द्वितीय एकदिवसीय जैविक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसमें किसानों को जैविक धान की खेती एवं नर्सरी लगाने, ढैचा की खेती, हरि खाद, बर्मी कंपोस्ट, जीवामृत, बीजामृत, निमास्त्र का निर्माण एवं प्रयोग, जैव उत्पाद की मार्केटि एफपीओ की भूमिका इत्यादि विषयों पर जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में जिला से ऋषभ राज डीपीएमयू के नेतृत्व में यह एकदिवसीय जैविक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि गाय के बिना जैविक कृषि की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. एक गाय से किसान लगभग तीन एकड़ तक जैविक कृषि कर सकते हैं. बर्मी कंपोस्ट के लगातार प्रयोग से मिट्टी में ह्यूमस और जैविक जीवाश्म की मात्रा में बढ़ोतरी होती है जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है. जैविक कृषि से मिट्टी, वायु एवं पर्यावरण में सुधार होता है. अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से मिट्टी, जल, वायु प्रदूषित हो रही है. मानव स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. मानव स्वास्थ्य की रक्षा, मिट्टी की गुणवत्ता को बचाने के लिए जैविक कृषि की परम आवश्यकता है. उन्होंने ने कहा कि रासायनिक खेती करने वाले किसान भी अपने खेतों में हो सके तो बर्मी कंपोस्ट अन्यथा कम से कम गाय का गोबर भी खेतों में डालने की आदत डाल ले जिससे रसायनों के अधिक प्रयोग से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है. विवेकानंद उपाध्याय ने किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें ढैचा, सनई, मूंग इत्यादि हरि खाद के जैविक कृषि में महत्व के बारे में बताया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार सिंह, मुन्ना कुमार शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version