Buxar News: पाकिस्तान की पूरा सफाया होनेवाला है :विद्या सागर चौबे

पहलगाम आतंकी हमला और भारतीय सेना द्वारा लिया गया बदले पर आईईएसएम बक्सर एवं युवा शक्ति द्वारा जुलूस मार्च शु्क्रवार को किया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 9, 2025 10:27 PM
an image

बक्सर. पहलगाम आतंकी हमला और भारतीय सेना द्वारा लिया गया बदले पर आईईएसएम बक्सर एवं युवा शक्ति द्वारा जुलूस मार्च शु्क्रवार को किया गया. मार्च किला मैदान से निकाला गया जो पूरे नगर में भ्रमण करते हुए संपन्न हो गया. इस दौरान पूर्व सैनिकों के साथ ही छात्र शक्ति ने पाकिस्तान विरोधी जमकर नारे बाजी की. शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमला जिसमे 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या पर अपनी आक्रोश प्रकट करते हुए और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के 9 टेररिस्ट कैंप पर हमला कर 100 आतंकियों को मौत के घाट उतारने और कैंप को ध्वस्त करने को लेकर बधाई दिया गया. आईईएसएम बक्सर की युवा शक्ति और किला मैदान में सेना और पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा लड़के एवं लड़कियों ने एक आवाज में भारतीय सेना के बदले पर और ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हुए 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री, सेना के सीडीएस, तीनों सेना अध्यक्ष और इस मिशन में भाग लिए हुए सभी इंटेलिजेंस के जाबाज और भारतीय सेना को बहुत बहुत धन्यवाद दिए. अपने वक्तव्य में सुनील कुमार उर्फ मनमन पाण्डेय ने बताया कि आज हमारे देश के 140 करोड़ भारतीय एक साथ है और एक आवाज दे रहे है पाकिस्तान को जड़ से मिटाना है. आईईएसएम के सूबेदार विद्या सागर चौबे ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर मात्र एक झलक है. सिंदूर 2 में पाकिस्तान की पूरा सफाया होनेवाला है. कैप्टन तारकेश्वर पांडे ने भारतीय सेना द्वारा दिए गए पाकिस्तान को करारा जवाब पर मोदी एवं भारतीय सेना को धन्यवाद दिए. वहीं किला मैदान में प्रशिक्षण कर रहे लड़कों एवं लड़कियों में काफी जोश देखने को मिला और सबने प्रधानमंत्री एवं भारतीय सेना को धन्यवाद दिए. जुलूस किला मैदान से मुनीम चौक, यमुना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक से होते हुए किला मैदान में समापन कर दिया गया. भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से सारा वातावरण गूंजायमान हो गया. सभी के हाथों में लहराता हुआ तिरंगा भारत के एकता का प्रतीक था. मौके पर सुनील पाण्डेय उर्फ मनमन पाण्डेय, प्रेम प्रकाश तिवारी, मनोज चौबे, नवीन राय, शिव जी दुबे, रवि मिश्रा, आईईएसएम बक्सर के कैप्टन तारकेश्वर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर चौबे, कैप्टन संजय पाठक, सचिव हरेंद्र मिश्रा, बलराम मिश्रा, कैप्टन अशोक उपाध्याय, राजेंद्र चौबे, भारत मिश्रा, राम इकबाल सिंह, ललन मिश्रा, धनंजय दुबे, श्री किशन लाल, तारा बाबू,मोहन मुरारी पांडेय, जग नारायण साहू, नारद यादव, दिन नाथ पाठक, बच्चों में आरती कुमारी, फातमा खातून, ऊषा कुमारी, कुमार माया, रागिनी कुमारी कोचर राजा राम, विनोद कुमार, सुनील यादव, राम अवतार एवं सैकड़ो बच्चे शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version