स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बन्नी गांव से दो युवकों सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ फोटो डालना महंगा पड़ गया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 26, 2025 9:54 PM
धनसोई
. स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बन्नी गांव से दो युवकों सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ फोटो डालना महंगा पड़ गया. फोटो वायरल होने के कारण दोनों युवकों को जेल की हवा खानी पड़ी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिली कि तीन युवकों द्वारा देशी कट्टे के साथ अपनी फोटो को फेसबुक पर शेयर किया गया है. इसको लेकर साईबर सेल द्वारा सारा डिटेल निकाला गया. जिसमें फोटो के आधार पर बन्नी गांव निवासी अरशद मीर और धनजी राम को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ में उन्होंने कट्टे रखने की जगह बताया. पुलिस ने उक्त स्थान पर जाकर 315 बार का देशी कट्टे को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीसरा युवक अभी फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी किया जा रहा है. साथ में पुलिस इनके मोबाइल फोन से पूरा इतिहास खंगाल रही है.वही ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार युवक मनबढ़ प्रवृति के हैं. इनके द्वारा गांव के आस पास नाच और कोई भी प्रोग्राम में कट्टा दिखाकर अपना रोब जमाते थे और लोगो को डराने धमकाने के काम करते थे. वही थानाध्यक्ष ने साफ कहा कि किसी भी कार्यक्रम में हथियार का प्रदर्शन करने वालों पर कानूनी रूप से कारवाई किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .