डुमरांव. स्थानीय थाना के पुलिस द्वारा बुधवार की रात्रि थाना क्षेत्र के महरौरा से समकालीन अभियान के तहत दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दोनों फरार आरोपीयों पर पहले से केस दर्ज था दोनों वारंटियों पर न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किया गया था जिसे विशेष समकालीन अभियान के तहत रात्रि गश्ती के दौरान छापेमारी कर घर से गिरफ्तार कर लिया गया. डुमरांव प्रभारी थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरा राजभर, पिता मुक्तेश्वर राजभर, ग्राम महरौरा, थाना डुमरांव, व छबीला राम, पिता राम मूनी राजभर, ग्राम महरौरा से दोनों वारंटियों को विशेष समकालीन अभियान के तहत रात्रि गश्ती के दौरान छापेमारी कर घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही केस दर्ज था, जिस पर न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किया गया था. दोनों वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे था. जिसे बुधवार की रात्रि में गिरफ्तार कर गुरुवार को दोनों वारंटियों को जेल भेज दिया गया
संबंधित खबर
और खबरें