क्सर. डीइओ कार्यालय में चोरी के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जानकारी के अनुसार पेन ड्राइव एवं हार्ड डिस्क भी बरामद कर लिया है. ताला की कुंडी काटने वाले चोर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे इस मामले में शामिल अन्य लोगों की जानकारी ले रही है. चोर की गिरफ्तारी के बाद अन्य शामिल लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे लोगों की चिंता बढ़ गई है. वहीं पुलिस भी इस मामले को लेकर सख्त नजर आ रही है. ज्ञात हो कि शनिवार की रात को डीईओ कार्यालय कक्ष में चोरी की घटना को चाेरों ने अंजाम दिया था. जहां ताला तोड़ने के बाद डीईओ के ही ड्रायल एवं आलमीरा को चिन्हित कर ताला तोड़ा गया है. इसके साथ ही चोरों ने पेन ड्राइव के साथ फाइल एवं सीसीटीवी के हार्ड डिस्क का चोरी कर लिया था. जहां आवश्यक फाइल नहीं मिलने के बाद उसकी खोज में डीपीओ स्थापना कक्ष का ताला की कुंडी तो काट दिया था लेकिन इंटरलॉक ताला के कारण ढाई घंटे तक प्रयास किया गया. लेकिन चोर काे सफलता नहीं मिली. जिसके बाद वह वापस लौट गया. वहीं इस ढाई घंटे के दौरान चोर ने आठ बार अन्य चोरों से बात करने के लिए बीआरसी भवन के कोने तक पहुंचकर मशविरा भी किया है. जिसकी पूरी वानगी सीसीटीवी में कैद हो गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए ताला की कुंडी काटने वाले चोर को गिरफ्तार कर चोरी के दौरान ले गये पेन ड्राइव एवं हार्ड डिस्क पुलिस ने जब्त कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद मामले से पर्दा उठने की संभावना बढ़ गई है. चोरों के द्धारा केवल डीईओ के ड्राल एवं आलमीरा को तोड़ना संदेह पैदा कर दिया है. आखिर चोरी की घटना में शामिल चाेरों ने किस फाइल की खोज में इस घटना को अंजाम दिया. जो नहीं मिलने पर डीईओ कार्यालय को उस फाइल की खोज में अपना निशाना बनाया. तीन दिनों से परिसर में घूम रहा था चोर जिस चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं पिछले तीन दिन से बुनियादी विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे में दिखा है. इस घटना को अंजाम देने से पूर्व रेकी किया गया है. शिक्षा विभाग के एक सूत्र ने गिरफ्तारी के बाद उसे पहचान लिया तथा बताया कि यह युवक कई दिन से परिसर में आ रहा था. हालांकि चोर की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग के सक्रिय दलालों की चिंता बढ़ गई है.
संबंधित खबर
और खबरें