Buxar News: किशोरी हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने चार आरोपितों को भेजा जेल
थाना क्षेत्र के एक महादलित बस्ती में गुरुवार के दिन हुई एक 17 वर्षीय किशोरी की हत्या के मामले में मृतक किशोरी की मां के लिखित आवेदन पर महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 18, 2025 5:36 PM
राजपुर
. थाना क्षेत्र के एक महादलित बस्ती में गुरुवार के दिन हुई एक 17 वर्षीय किशोरी की हत्या के मामले में मृतक किशोरी की मां के लिखित आवेदन पर महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें गुड्डू राम, सुशील राम, सनोज राम, विशाल उर्फ तिवारी राम व एक महिला को आरोपित बनाया गया है. जिसमें से चार लोगों को जेल भेजा गया है. दिए गए आवेदन के अनुसार महिला ने बताया है कि किशोरी को बहला फुसलाकर घर में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी है. हालांकि मामला संदिग्ध है. इस बात को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर अभी जांच कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोरी के परिवार व आरोपित के परिवार के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था. बल्कि आरोपित परिवार के सदस्यों ने स्वीकार किया कि इसके घर के एक लड़के के साथ विगत पांच महीने से काफी लगाव था. आपस में बातचीत भी करते थे. घर नजदीक होने से घर पर भी अक्सर आना-जाना हुआ करता था. गुरुवार के दिन दोनों परिवार के सदस्य खेती बाड़ी के काम के लिए खेत पर चले गए थे. दोपहर में घर पर कोई नहीं होने से यह किशोरी आरोपित गुड्डू राम के घर चली गयी. जाने से पूर्व आसपास के कुछ ग्रामीणों ने इसे देखा था. लेकिन उस समय लोग विरोध नहीं जताया. कुछ ही देर बाद लोगों ने जाकर उसके घर के अंदर पूछताछ किया तो घर पर मौजूद युवकों ने बताया कि घर के अंदर कोई नहीं है. लगभग एक घंटे बाद लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि गुड्डू राम के घर किशोरी का मृत शव पड़ा हुआ है. यह लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया. जिस मामले में पुलिस व एसएफएल की टीम वैज्ञानिक तरीके से गहन जांच कर रही है. थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक किशोरी के मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया गया है. अभी जांच प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .