Buxar News: अपनी मांगों को लेकर रघुनाथपुर रेल कल्याण समिति ने दिया एक दिवसीय धरना
अपनी 11 सूत्री मांगों कौन लेकर रघुनाथपुर रेल कल्याण समिति द्वारा रेलवे दुर्गा मंदिर में एकदिवसीय धरना डॉ चन्द्रशेखर पाठक की अध्यक्षता में रविवार को दिया गया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 3, 2025 9:29 PM
ब्रह्मपुर
. अपनी 11 सूत्री मांगों कौन लेकर रघुनाथपुर रेल कल्याण समिति द्वारा रेलवे दुर्गा मंदिर में एकदिवसीय धरना डॉ चन्द्रशेखर पाठक की अध्यक्षता में रविवार को दिया गया. समिति के संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि समिति पिछले दो वर्षों से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को महाप्रबंधक हाजीपुर व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को ज्ञापन के बाद पूर्व मंत्री सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे को एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सम्बंधित अनुशंसा की उसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर एक दिवसीय धरना दिया गया. अपनी 11 सूत्री मांगों में श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना बनारस जनशताब्दी, पंजाब मेल, पटना कोटा,एवं दानापुर सिकंदरा बाद एक्सप्रेस की ठहराव के मांग के साथ बरिष्ठ नागरिको,एवं महिलाओं को पूर्व में भांति यात्रा में रियायत देने, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत कार्यो का प्राकलन मानचित्र लगाने, एवं रघुनाथपुर लिखे बोर्ड पर पूर्व के भांति ” बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम के लिए यहां उतरिये “लिखने सहित अन्य मांग पूरा नहीं होने पर संघर्ष तेज करने की बात कही, धरने पर समिति के अध्यक्ष डॉ चन्द्रशेखर पाठक, संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह, सीताराम ठाकुर,तारकेश्वर पाठक, जलील मोहम्मद उर्फ नेताजी,शकील अहमद, नन्दगोपाल पांडये,राजगृही साह, कन्हैया साह,मदनमोहन जयसवाल, मोहम्मद सहजाद,सुरेंद्र प्रसाद यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह, निर्मल केशरी,गणेशदत्त पांडये, सम्पूर्णानंद प्रसाद,दीपक कुमार, मो0 इमरान अंसारी, श्यामबीर सिंह,शकील अहमद, जावेद अंसारी,संदीप कुमार राय,मुना चौधरी व चंदन कुमार मिश्रा मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .