buxar news : लंबित भूमि विवादों को शीघ्र करें निष्पादित : एसडीएम

buxar news : भूमि विवादों के शीघ्र निबटारे व बाढ़ से बचाव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक

By SHAILESH KUMAR | July 15, 2025 10:16 PM
an image

डुमरांव. डुमरांव अनुमंडल कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में भूमि विवाद, कानून-व्यवस्था और संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर व्यापक समीक्षा की गयी. बैठक में डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने अंचल अधिकारियों और थानाध्यक्षों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि लंबे समय से लंबित भूमि विवादों का शीघ्रता से निष्पादन किया जाये. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय रहते समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है. अगामी विधानसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और सतत बनाए रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि हर परिस्थिति में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. इसके अतिरिक्त, बाढ़ की आशंका को देखते हुए सभी अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संभावित बाढ़ से निबटने हेतु अभी से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करे. बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रशासनिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने तथा आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से तत्पर रहने को कहा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version