Buxar News: ऊपरी तल के सभी कमरों की फटी छत, टपकता है पानी
जिले के सदर अस्पताल में उपरी तल पर बना नवनिर्मित भवन की छत खराब हो गया है. इंडोर वार्ड के सभी कमरों में छत फटने के कारण पानी टपक रहा है.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 19, 2025 9:37 PM
बक्सर
. जिले के सदर अस्पताल में उपरी तल पर बना नवनिर्मित भवन की छत खराब हो गया है. इंडोर वार्ड के सभी कमरों में छत फटने के कारण पानी टपक रहा है. जिससे मरीजों के साथ ही अस्पताल के ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या स्टॉफ के कमरे में भी कायम है. इसके साथ ही पेयजल की समस्या भी काफी गंभीर है. पेयजल के लिए मरीजों के साथ ही परिजनों को भटकना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .