बक्सर. बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के साथ ही जिला में महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत कारगर रूप से सफल साबित हो रहा है. जिस उदेश्य से शुरू किया गया था उसमें महत्वपूर्ण भूमिका संवाद निभा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है. 18 अप्रैल से 15 जून 2025 तक जीविका के सभी 925 ग्राम संगठनों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बक्सर जिले के 8 प्रखंडों में प्रतिदिन दो महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें कुल 16 ग्राम संगठनों को प्रतिदिन शामिल किया जा रहा है. ये कार्यक्रम प्रातः 9 बजे और अपराह्न 4 बजे से संवाद रथ के माध्यम से आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें 45 मिनट का चलचित्र दिखाकर जागरूकता वाहन के माध्यम से जानकारी दिया गया. बक्सर के जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल द्वारा सतत अनुश्रवण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है, जिससे कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें