आपदा प्रबंधन व बचाव से अवगत हुए स्कूली छात्र

प्रखंड के तियरा प्लस टू रघुवंशी कुंवरीउच्च विद्यालय में सरकार के निर्देश पर एनडीआरएफ के बैनर तले आपदा प्रबंधन एवं उससे बचाव की लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | May 17, 2025 10:06 PM
an image

राजपुर. प्रखंड के तियरा प्लस टू रघुवंशी कुंवरीउच्च विद्यालय में सरकार के निर्देश पर एनडीआरएफ के बैनर तले आपदा प्रबंधन एवं उससे बचाव की लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने की. उन्होंने बच्चों को संबोधित कर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं से अति संवेदनशील रहा है. जब भी कोई आपदा होती है,तो उस समय बहुत जान माल की क्षति होती है. ऐसे में हम सभी को सुरक्षा एवं बचाव के लिए जानकारी जरूरी है. जिसके लिए स्वयं जानकारी हासिल कर आसपास के लोगों को भी जागरूक कर छोटी एवं बड़ी आपदा से बचाव किया जा सकता है. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बच्चों एवं अभिभावकों को जानकारी देते हुए बताया कि आपदा के शिकार लोगों की जान बचाना एवं मुख्य धारा में फिर से वापस लाना एनडीआरएफ का महत्वपूर्ण कार्य है. ऐसे में हम सभी को आपदा के समय धैर्य के साथ काम लेने की जरूरत होती है. यह आपदा प्राकृतिक एवं मानवीय दोनों हो सकती है. जिसमें प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान आज भी पूरी तरह से संभव नहीं हो सका है. तूफान एवं बाढ़ से पूर्व सूचना दी जाती है.फिर भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मानवीय आपदाएं भी कभी विकराल रूप धारण कर लेती है. जिससे व्यक्ति को अपनी जान एवं माल की भारी क्षति के रूप में चुकानी पड़ती है. प्राकृतिक आपदाओं से ही नहीं बल्कि मानवीय चूक की आतंकी मंसूबों के कारण उत्पन्न आपदा भी एक बड़ी समस्या है. इसलिए हमें इन सब से खुद जागरूक होकर अन्य लोगों को भी जागरूक करें. इसके बाद टीम के सदस्यों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए तत्काल स्ट्रेचर का निर्माण करने, पानी में डूबते हुए व्यक्ति को बचाना, हाथ या पैर के कटने पर अधिक रक्त स्राव होने पर उसे रोकने एवं कई अन्य छोटी बड़ी घटनाओं से संबंधित डेमो भी प्रस्तुत किया गया. जिसे देख बच्चों ने भी स्वयं प्रायोगिक तौर पर डेमो प्रस्तुत कर इन तरीकों को सीखा. इससे छात्रों में भी काफी उत्साह रहा. इस मौके पर एनडीआरएफ टीम के सदस्य चंदन कुमार राय, सियाराम यादव, अखिलेश यादव, सुभाष यादव, धर्मेंद्र यादव ने कई महत्वपूर्ण डेमो प्रस्तुत किया. इस मौके पर एएसआइ प्रवीण दूबे, जन सुराज नेता भीमराम, शिक्षक गजेंद्र प्रसाद, संतोष पांडेय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version