राजपुर. थाना क्षेत्र के देवढिया गांव के बधार में किसान संजय सिंह के खेत में लगे सबमर्सिबल व कई आवश्यक सामान को चोरों ने चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धान की खेती करने के लिए इन दिनों किसान लगातार अपने खेत के पास सबमर्सिबल कर रहे हैं. इसी दौरान किसान संजय कुमार सिंह भी अपने खेत में सबमर्सिबल कराये थे.जिससे धान का बिचड़ा डालकर खेती की तैयारी करना था. तब तक इसके लिए उनके खेत में नए बोरवेल के साथ सबमर्सिबल को चालू किया गया. देर शाम यह सभी सामान को बॉक्स में बंद कर वापस घर चले आए. देर रात सुनसान होने के बाद अज्ञात चोरों ने बोरिंग के बॉक्स का ताला तोड़ उसमें लगा इलेक्ट्रिक स्टार्टर, बोरिंग का समरसेबल, तार एवं कई अन्य आवश्यक सामान की चोरी कर लिया. अगले दिन जब किसान अपने खेत पर पहुंचे तो सभी सामान गायब देख आश्चर्य में पड़ गए. जिस बात की चर्चा होते ही आसपास के किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों किसान बड़ी परेशानी के साथ जूझ रहे हैं. यह किसी तरह अपने खेत में सबमर्सिबल कर खेती करने के जुगाड़ में लगे हुए हैं. तब तक चोरों द्वारा की गई चोरी से किसान को आर्थिक क्षति उठाना पड़ गया है. इस संबंध में किसान संजय कुमार सिंह ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन मिलते ही इसका अनुसंधान जारी कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें