Buxar News: गंगा नदी में बाढ़ से कर्मनाशा नदी में दबाव बढ़ा, बाल सुधार गृह की चारदीवारी ढही

गंगा नदी में बाढ़ से कर्मनाशा नदी में दबाव बढ़ने लगा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 22, 2025 9:02 PM
an image

चौसा. गंगा नदी में बाढ़ से कर्मनाशा नदी में दबाव बढ़ने लगा है. वैसे भी पहले ही बनारपुर गांव का उत्तरी छोर कर्मनाशा नदी के पानी से घिर चूका है. कर्मनाशा नदी का पानी फैलने से बनारपुर गांव स्थित बाल सुधार गृह की चारदीवारी शुक्रवार को कर्मनाशा नदी के दबाव में ढह गई. नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि और कटाव के चलते यह दीवार पहले से ही जर्जर हो चुकी थी. कर्मनाशा में आई बाढ़ के कारण दबाव बढ़ा, और मिट्टी हटने से बाल सुधार गृह की चारदीवारी भरभराकर गिर गई. बतादें कि इस बाल सुधार गृह का निर्माण वर्ष 2018 में हुआ था. इसका उद्घाटन रिमोट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. मगर तब से अब तक यह परिसर उपयोग में नहीं लाया गया. तकनीकी कारणों और प्रशासनिक सहमति के अभाव में इस सुधार गृह को अब तक क्रियाशील नहीं किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि वर्षों से यह भवन उपयोग में नहीं था तो उसकी समय-समय पर देखरेख और मरम्मत क्यों नहीं कराई गई. इससे लाखों की सरकारी राशि बर्बाद हो रही है. अब जबकि नदी का प्रवाह उक्त भवन के इर्द गिर्द फैल रहा है, तो अन्य संरचनाओं को भी खतरा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version