बक्सर. राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत जिले के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निजी नलकूप योजना का लाभ अनुदान के साथ लघु सिचाई विभाग उपलब्ध करा रहा है. जिसके लिए लघु सिचाई विभाग के द्वारा विभाग के वेबसाइट पर आवेदन मांगा गया था. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 841 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 673 किसानों के आवेदन स्वीकृत कर लिये गये हैं. अब तक 282 लाभुक किसानों के बैंक खाते में अनुदान की राशि प्राप्त हो गया है. राज्य सरकार ने जल संकट और सिंचाई के पारंपरिक संसाधनों पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत योग्य किसानों को निजी बोरिंग या ट्यूबवेल स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना का मुख्य उद्देश्य उन किसानों को सशक्त बनाना है जिनके पास निजी खेत हैं लेकिन सिंचाई की सुविधा नहीं है. इस योजना के तहत बक्सर जिले में किसानों की ओर से काफी उत्साह देखने को मिला. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कुल 841 आवेदनों में से विभागीय जांच एवं स्थल निरीक्षण के बाद 673 आवेदन स्वीकृत किये गये. अब तक 282 किसानों को अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है, जिससे वे अपने खेतों में निजी नलकूप की स्थापना कर पाए हैं. इससे उनकी कृषि निर्भरता मानसून पर कम हुई है और वर्ष भर खेती करने की सुविधा मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें