सिमरी. सिमरी थाना पुलिस ने सहियार एकौना मार्ग में अवस्थित काली मंदिर के समीप खड़ी इ-रिक्शा से कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया है. इस घटना को लेकर बुधवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि मंगलवार को डायल 112 पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सहियार काली मंदिर के पास एक अज्ञात ई-रिक्शा में देशी शराब एवं अवैध हथियार रखा गया है. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित जगहों पर पहुंच कर इ-रिक्शा को कब्जा में लेकर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान पुलिस ने ऑटो से एक देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद की. वहीं पुलिस ने इ-रिक्शा चालक एकौना निवासी सुनील पासवान से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया की किसी अज्ञात लोगों के द्वारा साजिश के तहत मुझे फंसाने के नीयत से इ-रिक्शा में कट्टा रखा गया है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस ने कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तो चौंकाने वाले मामले सामने आए. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों व अन्य बिन्दुओं पर गहनता से जांच पड़ताल शुरू की तो एकौना गांव निवासी अभिमन्यु राय उर्फ गोलू राय द्वारा इ-रिक्शा के अंदर कट्टा पवन राय नामक युवक के कहने पर रखा गया था. अनुसंधान में आरोपितों के नाम उजागर होने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित छापेमारी कर अभिमन्यु राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया की अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अहिरौली में गंगा घाट से पांच कॉर्टन शराब बरामद बक्सर. औद्योगिक क्षेत्र थाना के अहिरौली स्थित मठिया गंगा घाट के पास से शराब बरामद हुई है. पुलिस को यह कामयाबी मंगलवार की देर रात मिली. बरामद शराब की कुल मात्रा तकरीबन 44 लीटर है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उतर प्रदेश से गंगा के रास्ते नाव से शराब लाने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसकी भनक तस्कर को लग गयी और वह पुलिस की आहट पाकर शराब छोड़ दिया और खुद फरार होने में कामयाब हो गया. उन्होंने बताया कि पांच कॉर्टन में 228 पीस शराब जब्त की गयी है. जिसकी मात्रा तकरीबन 24 लीटर है. जब्त शराब में एक कॉर्टन विदेशी व चार कॉर्टन देसी ब्रांड है.
संबंधित खबर
और खबरें