buxar news : ट्रक के धक्के से पार्क की टूटी बैरिकेडिंग

buxar news : शीघ्र मरम्मत कार्य नहीं हुआ, तो पार्क का समाप्त हो सकता है अस्तित्व

By SHAILESH KUMAR | May 16, 2025 10:16 PM
feature

बक्सर. नगर के गोलंबर स्थित पार्क का बैरिकेडिंग ट्रक के धक्के से टूट गयी है, जिसके कारण बैरिकेडिंग के लिए बना एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा गेट पर ही गिर गया. इससे पार्क में प्रवेश व निकास के लिए बना गेट बंद हो गया है. वहीं बैरिकेडिंग के टूट जाने से पार्क में लावारिश मवेशियों के प्रवेश की संभावना बनी हुई है. जिससे पार्क की सौंदर्यता नष्ट होने की संभावना बनी हुई है. मवेशी भी कभी भी प्रवेश कर लगाये गये घास एवं पौधों को क्षति पहुंचा सकते है. ज्ञात हो कि ट्रकों के जाम के कारण पहले निकलने के लिए वाहनों का भाग दौड़ होता है. रात्रि होने के बाद नगर के साथ ही बक्सर पटना फोर लेन होेकर आने वाली गाड़ी टर्निंग प्वाइंट पर भी तेजी से आते है. टर्निंग प्वाइंट पर जाम होने के कारण बक्सर पटना लेन होकर आने वाले वाहन तेज रफ्तार में पहुंचते है. इस दौरान कई दिशाओं से एक साथ टर्निंग प्वाइंट पर वाहन पहुंच रहे है. जो पहले निकलने के प्रयास के बीच बैरिकेडिंग में ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया. जिससे इस बड़े पार्क का हर पिलर अपनी जगह से खिसक गया है. जिसके कारण अब पार्क के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है. हालांकि पार्क का बैरिकेडिंग एक जगह नहीं पूर्व में भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसे किसी तरह से स्थानीय लोगों ने बांस बल्ले के सहारे बैरिकेडिंग किया है. वहीं बता दें कि सीएम के प्रगति यात्रा के दौरान दो दिनों में बंजर पार्क हरा भरा बन गया. आज लाखों के खर्च से बना पार्क आकर्षक एवं लोगों को सुकून देने वाला बन गया है. लेकिन टर्निंग प्वाइंट पर जाम दोषपूर्ण वाहनों के संचालन व पहले निकलने के प्रयास के कारण बैरिकेडिंग पर खतरा मंडरा रहा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version