बक्सर. जिले के विद्यालयों में आज से पठन पाठन शुरू होगा. आज से विद्यालय बच्चों से एक बार फिर गुलजार हो जायेगा. बच्चों की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. बच्चे नये उमंग एवं नये उत्साह के बाद फिर से पठन पाठन में जुड़ जायेंगे. वहीं विद्यालय में शैक्षणिक कार्य ग्रीष्मावकाश के बाद निर्धारित समय सारिणी के अनुसार होगा. विद्यालय पूर्वाहन 9:30 बजे से संचालित होगा. इसको लेकर पूर्व में ही निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने निर्देश जारी किया है. ज्ञात हो कि जिले के विद्यालय पिछले 20 दिनों के बाद आज से खुलेंगे. सड़कों पर एक निर्धारित ड्रेस में बच्चों की चहलकदमी नहीं दिख रही थी. सरकारी विद्यालयों के खुलने के साथ ही नीजी विद्यालय भी आज से संचालित होंगे. जिसके बाद विद्यालयों के बसें भी सड़क पर फर्राटे भरेंगी. इसके साथ ही ट्रैफिक भी बढ़ेगा. सड़क नीजी विद्यालयों के बसों से एक बार फिर गुलजार हो जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें