राजपुर. प्रखंड के तियरा प्लस टू रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में चल रहे प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई खेलों का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय व संचालन धनंजय मिश्र ने किया. खेल प्रारंभ होने से पूर्व शिक्षकों ने सभी छात्रों को खेल के विभिन्न नियमों की जानकारी से अवगत कराते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने छात्रों से कहा कि किसी भी खेल को खेल की भावना से खेलने की जरूरत है. किसी भी खेल में हार या जीत से घबराने की जरूरत नहीं है. हारने वाला खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर अपना नाम रौशन कर सकते हैं. शारीरिक शिक्षकों की मौजूदगी में खेल आरम्भ किया गया. 100 मीटर दौड़ के अंडर 14 बालिका वर्ग में हेठुआ स्कूल की छात्रा नेहा कुमारी, बालक वर्ग में मानिकपुर आयुष गिरी, अंडर 16 बालिका 100 मीटर दौड़ में समहुता की छात्रा प्रियंका कुमारी, बालक वर्ग में कनेहरी स्कूल का छात्र ऋषिमुनि कुमार प्रथम रहे. अंडर 16 बालिका वर्ग के 800 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय कठजा की छात्रा रूबी कुमारी प्रथम बालक वर्ग में अकबरपुर सीआरसी के रविकिशन कुमार ने बाजी मारी. अंडर 14 साइकिलिंग में बन्नी स्कूल की छात्रा अंशु कुमारी व बालक वर्ग में उच्च विद्यालय तियरा के सूरज कुमार ने जीत हासिल किया. अंडर 16 साइकिल दौड़ बालिका वर्ग में सीआरसी तियरा की छात्रा निशा कुमारी व बालक वर्ग में अकबरपुर के शुभम कुमार प्रथम रहे. अंडर 16 बालिका कबड्डी में हेठुआ की टीम ने 29 अंक प्राप्त कर जीत दर्ज की इनके प्रतिद्वंदी टीम तियरा स्कूल ने 05 अंक प्राप्त किया. उच्च माध्यमिक स्कूल देवढिया की टीम वाक ओवर से विजेता बनी. मौके पर शिक्षक आलोक कुमार, रूपेश कुमार, रामप्रवेश राम, विनोद यादव, मुकेश सिंह, वंदना कुमारी, विजय कुमार नगीना, सुदामा राम, मुनिजी यादव, इम्तियाज अंसारी, राजीव रंजन, प्रकाश सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें