कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेंका गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 50 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के गहनों और जरूरी कागजात की चोरी कर इलाके में सनसनी फैला दी है. चोरों ने पूरी घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. गृहस्वामी सुशील कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात घर में सभी लोग खाना खाकर छत पर सोने चले गए थे. इसी बीच देर रात चोरों ने खिड़की के पास लगी ईंटों को हटाया और उसी रास्ते से घर में प्रवेश कर लिया. चोरों ने घर के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और कुछ महत्वपूर्ण कागजात चुरा लिए. चोरों ने घर में रखा अन्य सामान भी तितर-बितर कर दिया. सुबह जब गृहस्वामी की नींद खुली तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. बक्शा टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. आनन-फानन में उन्होंने इस घटना की जानकारी डायल 112 को जहां सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच स्थिति की जायजा ली. गृहस्वामी सुशील कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा ने बताया कि पुलिस मामले की गहरायी से जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें