राजपुर. थाना क्षेत्र के ईसापुर महावीर स्थान निवासी हीरालाल सिंह के दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो कि चोरों ने चोरी कर लिया. जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटे के बाद लावारिश हाल में चौसा कोचस मुख्य मार्ग स्थित बघेलवा गांव के समीप से बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग के नजदीक हीरालाल सिंह का घर है. मंगलवार की देर शाम परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर नींद में सो गये. सुनसान होने के बाद देर रात्रि अज्ञात चोर पहुंचकर आसानी से स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर चले गये. बुधवार की सुबह लगभग 4:00 बजे जब परिवार के सदस्य जगे तो दरवाजे पर खड़ी गाड़ी गायब थी. जिसको लेकर लोगों ने आसपास पता किया. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी सीमावर्ती इलाके के थाने को सूचित कर अलर्ट कर दिया.जहां से गुजरने वाली गाड़ियों की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी गई.चोर इस गाड़ी को लेकर रोहतास जिला की तरफ लेकर भाग रहे थे. चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर बघेलवा गांव के पास पहुंचते ही इस गाड़ी का कोई पार्ट्स खराब हो गया. जिसे छोड़कर भाग निकले. सुबह देर तक किसी को पता नहीं था कि यह किसकी गाड़ी है. इधर चोरी की सूचना पर पुलिस विभिन्न जगहों पर जांच पड़ताल कर रही थी. तभी किसी ने सूचना दिया कि यहां एक गाड़ी लावारिश हाल में खड़ी है. जहां पहुंचकर पुलिस ने जब जांच किया तो जांच में चोरी की गई स्कॉर्पियो का पता चला. जिसे गाड़ी मालिक को सूचित कर उसके हवाले कर दिया गया. इस घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया. थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह में गाड़ी चोरी की सूचना मिलते ही सभी निकटवर्ती इलाके के थाना को सूचित कर सीमा को सील कर दिया गया था. गाड़ी को बरामद कर लिया गया है. इन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर सभी चौकीदारों को भी अलर्ट किया गया है. किसी भी गांव में अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे, तो इसकी सूचना तत्काल दें.
संबंधित खबर
और खबरें