Buxar News: स्कूल खुलते ही छात्रों का हुआ स्वागत होमवर्क में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले होंगे सम्मानित
प्रखंड के सभी स्कूलों के खुलते ही स्कूलों में रौनक आ गयी. स्कूल लौट रहे बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने खास तैयारी की है.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 23, 2025 5:26 PM
राजपुर
. प्रखंड के सभी स्कूलों के खुलते ही स्कूलों में रौनक आ गयी. स्कूल लौट रहे बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने खास तैयारी की है. सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 23 से 27 जून 2025 तक स्वागत सप्ताह मनाया जायेगा. शिक्षा विभाग के तरफ से जारी निर्देश के बाद सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह ने बताया की इस सप्ताह का उद्देश्य बच्चों को छुट्टियों के बाद स्कूल वातावरण से सहजता से जोड़ना है. इस दौरान हर दिन एक विशिष्ट थीम के तहत गतिविधियां होंगी, जो बच्चों में उत्साह भरेंगी. पहला दिन गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें बच्चे अपने अनुभव साझा करेंगे. दूसरे दिन गृहकार्य एक्सप्रेस में हॉलिडे होमवर्क का मूल्यांकन कर श्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. तीसरे दिन गणित एक्सप्रेस के तहत सरल और रोचक तरीकों से गणित कराया जाएगा. चौथे दिन रीडिंग एक्सप्रेस में हिंदी पाठ की सामूहिक रीडिंग करायी जायेगी. अंतिम दिन स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस के रूप में चयनित छात्रों को बैच पहनाकर सम्मानित किया जायेगा. शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक सुबह एक घंटा पहले स्कूल पहुंचकर लाउडस्पीकर से प्रेरणादायक गीत बजाएं व गेट पर खड़े होकर बच्चों का अभिनंदन करें जैसे तिलक लगाकर, हाथ मिलाकर या नमस्ते, आपका स्वागत है कहकर. चेतना सत्र में हर दिन प्रेरक भाषण, कविता वाचन, कहानी या किसी महान व्यक्ति का जीवन-परिचय साझा किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हाल ही में योगदान देने वाले नए शिक्षकों का भी स्कूल स्तर पर स्वागत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .