बक्सर. ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही तस्करी की शराब पर मद्य निषेध पुलिस की नजर लग गई. इसके बाद ट्रक की तलाशी कर तस्करों की चालाकी को नाकाम कर दिया गया. पुलिस को यह कामयाबी गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट के पास मंगलवार को मिली. उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस द्वारा ट्रक की जांच की गई. तलाशी के दौरान ट्रक से विभिन्न ब्रांडों की कुल 44 कॉर्टनों में पैक 423 लीटर शराब बरामद हुई. बिहार से बालू लेकर वह ट्रक उत्तर प्रदेश गया था और बालू अनलोड कर लौटते समय तस्कर ट्रक में शराब लेकर आरा ले जा रहे थे. पुलिस ने शराब समेत ट्रक को जब्त कर ड्राइवर व तस्करों को पकड़ लिया. गिरफ्तार होने वाले तीनों आरोपित उतर प्रदेश के मऊ के रहने वाले हैं. जिनमें मऊ निवासी श्रीकांत यादव का पुत्र मुलायम यादव, छोटू यादव का पुत्र ब्रजेश यादव एवं सुखराज यादव का पुत्र गोलू यादव शामिल हैं. इस संबंध में मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि विभागीय टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद शराब में किंगफिशर बियर 108 लीटर, मैजिक मोमेंट्स वोदका 9 लीटर, रॉयल स्टैग व्हिस्की 54 लीटर, रॉयल ग्रीन व्हिस्की 27 लीटर तथा देसी शराब 225 लीटर है. शराब व ट्रक को जब्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें