बक्सर. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा बक्सर किला मैदान से निकालकर वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए पीपरपाती रोड के रास्ते मुनीम चौक पर शहीद भगत सिंह पार्क पर पहुंचा. रास्ते में तिरंगा यात्रियों ने भारत माता की जय, वीर जवान जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, राजनाथ सिंह जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद तथा भारत माता की जयकार लगा रहे थे. तिरंगा यात्रा शहर से घुमते हुए भगत सिंह पार्क मुनीम चौक पहुंचा. हहां शहीद भगतसिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर यात्रा का समापन किया गया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन सिंह, प्रदीप दुबे, मीना सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र पांडेय, पूनम रविदास, शीला त्रिवेदी, संध्या पाण्डेय, कंचन देवी, पिंकी पाठक, चंदा पाण्डेय, प्रमिला पाण्डेय, रम्भा देवी, सबिता देवी, धनंजय त्रिगुण, बिनोद राय, लक्ष्मण शर्मा, अनिल पांडेय, राजवंश सिंह, संत कुमार सिंह, धनंजय राय, सतीश त्रिपाठी, सतेन्द्र कुंवर, सौरभ तिवारी समेत कई लोग उपस्थित थे. पूर्व विधायक ने उठायी गली निर्माण में अनियमितता की आवाज
संबंधित खबर
और खबरें