Buxar News: मारपीट के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसिया गांव में शुक्रवार की हुई मारपीट में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 7, 2025 9:22 PM
an image

चक्की

. थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसिया गांव में शुक्रवार की हुई मारपीट में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी थाना परिसर से की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे स्थानीय गांव के ही दो पक्षों में तू-तू मैं में होने लगी देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगा. जिसमें एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. जिसमें एक व्यक्ति श्रीनिवास पांडेय की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. शनिवार की सुबह स्थानीय थाना में दोनों पक्षों से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष से सात लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, तो वहीं दूसरे तरफ से 11 लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष से श्रीनिवास पांडेय ने लिखित आवेदन देते हुए रामायण यादव पिता स्वर्गीय रामप्रवेश यादव सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी लोग ग्राम, परसिया थाना चक्की, के रहने वाले हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए आवेदन में दिया है कि यह सभी लोग अपने घर में चूपे- चोरी गांजा जैसी नशीले पदार्थ की बिक्री करते हैं. इन लोगों का घर और हमारा घर आसपास में ही है, जिसके चलते मुझे काफी असहज महसूस होती है. मैं हर समय इसका विरोध करता रहा हूं. इसके साथ ही यह लोग गाय तस्करी का भी काम करते हैं. इन सब कामों को लेकर विरोध करने पर मुझे बार-बार मारने की धमकी ये लोग देते थे और इस काम का विरोध करने पर गाली गलौज करते थे. इसी क्रम में शुक्रवार की संध्या करीब साढ़े 4 बजे यह लोग मेरे दरवाजे पर आकर गाय के पास गए. जिसका मैं विरोध किया तो मनलाल यादव व जय राम यादव एवं उक्त व्यक्तियों ने घेर कर मारने लगे. इस दौरान मेरे सिर पर लोहे की रड मारने से मेरा सिर फट गया और मैं वहीं पर गिर गया. इसके बाद मेरे परिवार के लोगों ने चक्की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर इलाज कराया. वहां से बेहतर इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के धन लाल यादव पिता राम नारायण यादव ग्राम परसिया, थाना चक्की के द्वारा 11 लोगों पर प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. उन्होंने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि श्रीनिवास पांडेय को हम लोग भोज खाने के लिए निमंत्रण देने गये थे. इसी पर वो गाली-गलौज देने लगे व मारपीट करने लगे. इस संबंध में चक्की थाना के अपर थाना प्रभारी मुनचुन बैठा ने बताया कि दोनों तरफ से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को दो अभियुक्त मनलाल यादव, पिता रामनारायण यादव व धनपाल यादव पिता राम नारायण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि आगे इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है दोषी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

घटना के 12 घंटा बाद दर्ज की गयी प्राथमिकी : परसिया गांव में मारपीट की हुई घटना के बारे में शुक्रवार की देर शाम तकरीबन साढ़े आठ बजे थाना के थानाध्यक्ष संजय पासवान के मोबाइल पर जब फोन किया गया तो मुंशी संजय प्रभाकर ने कहा कि साहब अवकाश पर है. जब उनसे यह पूछा गया कि श्रीनिवास पांडेय को चोट लगी है. वे कह रहे हैं कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रहा है. तो उन्होंने कहा कि वे गलत बोल रहे हैं. ऐसा कहीं होता है कि कोई प्राथमिकी दर्ज कराएं और उसको दर्ज नहीं किया जाये. जब दूसरी बार उनके मोबाइल नंबर 6207926830 पर फोन किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं मुंबई से बोल रहा हूं. जबकि इस मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version