buxar news : दो बछड़े व एक गाय लदी स्कॉर्पियो जब्त, तस्कर गिरफ्तार

buxar news : स्कॉर्पियो पर ओम लिखा झंडा देख उग्र हुए ग्रामीण, पुलिस की तत्परता से बची तस्कर की जान

By SHAILESH KUMAR | May 16, 2025 10:18 PM
feature

चक्की. चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चक्की गायघाट मुख्य पथ पर शुक्रवार की सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया. जब्त स्कॉर्पियो की जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गयी, तो उसमें दो बछड़ों के साथ एक गाय पायी गयी, जिसके बाद मौके से पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह यूपी के आजमगढ़ जिले से स्कॉर्पियो में दो बछड़ों के साथ एक गाय को स्कॉर्पियो में लाद कर चक्की के रास्ते रानी सागर गांव में सप्लाइ करने के लिए ले जाया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जब तस्कर चक्की विशेश्वर डेरा मुख्य पथ से पास कर रहा था, तभी अचानक आगे की तरफ से बस आ गयी. बस को पास कराते समय स्कॉर्पियो का चालक घबड़ा गया और बस में धक्का मारते हुए भागने लगा. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा स्कॉर्पियो को पकड़ने के लिए पीछा किया गया. ग्रामीणों को देख चालक घबराकर आगे दीवार में जाकर ठोकर मार दिया. तब तक चक्की थानाध्यक्ष संजय पासवान भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये और ग्रामीणों के सहयोग से गौ तस्करों को दबोच लिया. स्कॉर्पियो की जब तलाशी ली गयी, तो उसमें दो बछड़े एवं एक गाय को ठूंस दिया गया था. इस स्कॉर्पियो पर ओम लिखा झंडा लगाया गया था. यह देखकर पुलिस के साथ ग्रामीणों का भी होश उड़ गया. यह सब देखकर वहां पर जुटे ग्रामीण उग्र हो गये और तस्कर को मारने का प्रयास करने लगे. हालांकि पुलिस की सतर्कता से तस्कर की जान बच गयी. वहीं जब स्कॉर्पियो से बछड़े व गाय को निकाला गया, तो स्कॉर्पियो में ही गाय ने दम तोड़ दिया था एवं बछड़ों की भी हालत गंभीर थी. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा बछड़ों को पानी से नहलाया गया तब वे उठकर खड़े हो गये. इसके बाद बछड़ों को थाने पर लाया गया एवं स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि दो बछड़ों के साथ एक गाय को यूपी के आजमगढ़ जिले के दुल्लहपुर गांव से शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव में ले जाया जा रहा था. तस्कर की पहचान अशरफ, पिता मुमताज, गांव दुल्लहपुर, थाना दुल्लहपुर के रूप में की गयी है, जिसे चक्की विशेश्वर डेरा से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. वहीं स्कॉर्पियो जब्त कर ली गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version