Buxar News: गंगा का जलस्तर बढ़ने से लाखों की सब्जियां बर्बाद, प्रशासन अलर्ट

गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से कर्मनाशा नदी में पानी दबाव से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 19, 2025 5:32 PM
an image

चौसा

. गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से कर्मनाशा नदी में पानी दबाव से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो गया. खासकर नरबतपुर, चौसा गांवों के किसानों का सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गया है. इधर गंगा किनारे खेतों में लगी लाखों की सब्जी की फसल बाढ़ के पानी में डूबने से बर्बाद हो गयी. बाढ़ के चलते एक तरफ सब्जी किसानों की कमर टूट गयी है जबकि फसल डूबने से उक्त गांव के पशुपालकों को पशुओं के लिए चारा का जुगाड़ करना काफी मुश्किल हो सकता है. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी से क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों में काफी भय बना हुआ है. गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के चौसा, नरबतपुर तथा कर्मनाशा नदी के किनारे बसे बनारपुर, सिकरौल, रोहिनीभान, तिवाय, रामपुर आदि गांव के लोग काफी सहमे-सहमे दिखाई देने लगे है. हालांकि अभी उक्त गांव के पास ही बाढ़ का पानी पंहुचा है. परंतु जिस रफ्तार से पानी बढ़ रहा है उससे लोगों की चिंता लाजिमी है. फिलहाल बाढ़ के पानी में सैकड़ों एकड़ फसलें डूबी है. जिससे किसान काफी चिंतित है. क्षेत्र में बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सक्रिय है. और जलस्तर पर पैनी नजर रखे हुए है. आपदा प्रबंधन द्वारा बाढ़ जैसी विभिषिका से लड़ने की तैयारी कर लिया गया है. आपदा प्रबंधन के तहत चौसा अंचल में पूर्व से की गई तैयारियों से रूबरू होते हुए कर्मियों व नोडल आफिसर्स को बाढ़ की स्थिति पर बराबर नजर रखने का सख्त निर्देश आपदा प्रबंधन निगरानी समिति को दे दिया गया. और कहा गया है कि अपने स्तर से गंगा व कर्मनाशा नदियों के पानी पर विशेष नजर रखे और किसी भी आपदा के लिए यथाशीघ्र कंट्रोल रूम को सूचित करें.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version