Buxar News: जिले में बनेंगे 346 पक्का वर्मी कंपोस्ट यूनिट और दो बायोगैस प्लांट

Buxar News:जिले में अब जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने चतुर्थ कृषि रोड मैप में वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के सभी प्रखंडों में जैविक खेती प्रोत्साहन योजना लागू किया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:05 PM
an image

बक्सर

. जिले में अब जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने चतुर्थ कृषि रोड मैप में वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के सभी प्रखंडों में जैविक खेती प्रोत्साहन योजना लागू किया है. इसके लिए राशि की स्वीकृति भी दे दी गयी है. इसके तहत पक्का वर्मी कंपोस्ट, व्यवसायिक वर्मी कंपोस्ट इकाई व बायोगैस प्लांट लगाया जा रहा है.

पक्का वर्मी कंपोस्ट व बायो गैस प्लांट से तैयार होगा

पक्का वर्मी कंपोस्ट व बायोगैस पर मिलेगा 50 % अनुदान

किसानों को पक्का वर्मी कंपोस्ट व बायोगैस पर 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. पक्का वर्मी कंपोस्ट पर लागत मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम पांच हजार रुपए प्रति यूनिट दोनों में से जो कम हो अनुदान दिया जाएगा.75 घन फीट का पक्का वर्मी कंपोस्ट बनाना है.यानि दस फीट लंबा, तीन फीट ऊंचा व ढ़ाई फीट चौड़ा बनाना है.गोबर गैस को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दो घन मीटर क्षमता के लिए इसके लागत मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 22 हजार 5 सौ रुपए प्रति इकाई की दर से दोनों में जो कम हो अनुदान दिया जाएगा.इस योजना अंतर्गत वैसे लाभुक जो खेती कर रहे हैं एवं जिनके पास पशुधन है उन्हें अधिकतम तीन वर्मी कंपोस्ट पिट का अनुदान का लाभ दिया जाएगा. पक्का वर्मी कंपोस्ट पिट में लाभुक का नाम एवं योजना से संबंधित सूचना अंकित की जाएगी.एक किसान एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम तीन इकाई के लिए अनुदान ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version