राजपुर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वावधान में बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता कंचन कुंवर ने की. बैठक में रसोइयों ने अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत रसोइयों को काम के बदले जीने लायक मानदेय नहीं मिल रहा है. प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में कार्यरत रसोइयों की हालत एक बंधुआ मजदूर की तरह है. इनके जीवन की कोई गारंटी नहीं है. मनमानी ढंग से रखा जाता है तथा किसी प्रकार उन्हें निकाल भी दिया जाता है. जबकि भोजन बनाना एक कठिन कार्य है. सुबह से शाम तक खाना बनाने के बाद अन्य काम को भी करना होता है. फिर भी इन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जाता है. अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सभी रसोइया अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. इस बैठक में मनीष कुमार, अमीना खातून, मुन्नी देवी ,सावित्री देवी ,शीला देवी, सोनी देवी, भरत सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें