Buxar News : जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर भटक रहे हैं ग्रामीण
सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए खर्च कर पंचायत की जनता के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 4, 2025 10:14 PM
धनसोई
. सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए खर्च कर पंचायत की जनता के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया. ताकि पंचायतों में रहने वाले निवासियों को जाति आवास, निवास,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के किए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना न पड़े.लेकिन इसके विपरीत पंचायतों के सारा कम सिर्फ कागजों में चल रहा हैं. हुआ यह कि एक व्यक्ति अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए कंप्यूटरीकृत जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के उद्देश्य से पंचायत सरकार भवन पर गया.वहां गेट पर ताला लगा हुआ देखा तो ग्राम पंचायत सचिव को फोन किया.ग्राम पंचायत सचिव ने पंचायत सरकार भवन पर कंप्यूटर ऑपरेटर का नंबर दिया.फिर उसने कंप्यूटर ऑपरेटर को काल कर अपनी समस्या को बताया.तो ऑपरेटर ने कहा कि वो अभी राजपुर में है. एसआईआर कार्य को लकर मुझे राजपुर विरमित कर दिया गया है.ऐसे में वह व्यक्ति थक हर कर दलाल के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र बनवाया.
कौन कौन सा कार्य होता है पंचायत सरकार भवन मेंइस संबंध में राजपुर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पंचायत सरकार भवन पर स्थापित आरटीपीएस काउंटर से कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा दाखिल खारिज आवेदन, लगान रसीद,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,विवाह प्रमाण पत्र,सहीत दर्जनों आवेदन और प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाया नहीं पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .