Buxar News: 1600 घरों में पांच दिनों से जलापूर्ति ठप, पानी को लेकर मचा त्राहिमाम
शहर के बाजार समिति स्थित एक हजार 22 किलो लीटर की पानी टंकी से सप्लाई गत पांच दिनों से ठप है
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 5, 2025 6:35 PM
बक्सर
. शहर के बाजार समिति स्थित एक हजार 22 किलो लीटर की पानी टंकी से सप्लाई गत पांच दिनों से ठप है. कारण पानी टंकी का मोटर ब्रेकडाउन हो गया है. जिस कारण मोटर से पंखी कनेक्ट नहीं हो पा रहा है. लिहाजा शहर के चार वार्डों की लगभग 1600 घरों में नल का जल नहीं पहुंच रहा है. जिस कारण तकरीबन दस हजार की आबादी पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. मगर प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .