Buxar News: गर्मी के अवकाश के बाद बच्चों को तिलक लगाकर किया गया उत्सवी माहौल में स्वागत
गर्मी के अवकाश के बाद जिले के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन सोमवार को शुरू हो गया. गर्मी छुट्टी के बाद विद्यालयों में पहुंचे बच्चों का स्वागत किया गया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 23, 2025 5:43 PM
बक्सर
. गर्मी के अवकाश के बाद जिले के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन सोमवार को शुरू हो गया. गर्मी छुट्टी के बाद विद्यालयों में पहुंचे बच्चों का स्वागत किया गया. इस दौरान जिले के विद्यालयों में उत्सवी माहौल कायम रहा. वहीं शिक्षकों द्धारा बच्चों का तिलक लगाकर तथा हाथ मिलाकर बच्चों का स्वागत किया गया. जिससे विद्यालयों में एक अलग माहौल पूरे दिन बना रहा. इसके साथ ही बच्चों को चंदन, रोली का टीका लगाकर तथा पुष्पवर्षा कर बच्चों को विद्यालय नियमित आने तथा बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के प्रति जागरूक किया गया.जिससे बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जा सके.
पांच दिनों तक होंगे अलग-अलग गतिविधिइसके अलावा प्रतिदिन एक विशेष थीम के अंतर्गत प्रथम घंटी स्वागत सप्ताह को समर्पित होगा. प्रथम दिवस (23 जून) गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस प्रथम दिवस की प्रथम घंटी में विद्यार्थी छुट्टियों के अनुभव को अपने शिक्षकों के साथ साझा करेंगे. जिससे वे विद्यालय में सहज महसूस कर पाएंगे. द्वितीय दिवस (24 जून) गृहकार्य एक्सप्रेस”” द्वितीय दिवस के प्रथम घंटी में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा किए गए गृहकार्यों का आकलन किया जायेगा. तृतीय दिवस (25 जून) गणित एक्सप्रेस तृतीय दिवस के प्रथम घंटी में विद्यार्थियों द्वारा गणित कार्यों को कराया जायेगा. चतुर्थ दिवस (26 जून) रीडिंग एक्सप्रेस चतुर्थ दिवस के प्रथम घंटी में हिन्दी के किसी एक अध्याय का विद्यार्थियों से रीडिंग कराया जायेगा. पंचम दिवस (27 जून) स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस 27 जून को विद्यालयों में स्वागत सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें उन बच्चों को बैच देकर सम्मानित किया जाएगा. जिनका नाम स्वागत सप्ताह के दौरान श्यामपट्ट पर लिखा गया. निर्देशों का पालन करते हुए विद्यालय स्तर पर स्वागत सप्ताह का आयोजन सौहार्दपूर्ण एवं रचनात्मक वातावरण में किया जाएगा. आयोजन से संबंधित फोटो, वीडियो एवं अन्य विवरण को संकलित करेंगे एवं निर्धारित माध्यम से विभाग को प्रेषित करेंगे. वहीं इस क्रम में छुट्टी का अवकाश के उपरांत मध्य विद्यालय विक्रमपुर इंग्लिश में विभाग के निर्देशानुसार बच्चों का शिक्षकों ने स्वागत चंदन तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर किया बच्चों को इसके तहत याद दिला गया कि बच्चे एवं विद्यालय हमारे सबसे प्रिय हैं. आने मे उनकी रुचि बढ़े और उनका विद्यालय से जुड़ाव बढें. इस कार्यक्रम में बच्चे उत्साह के साथ भाग लिए और अन्य बच्चों मे भी विद्यालय में उपस्थित होने के लिए जागरूक दिखे. उक्त कार्य में प्रधानाध्यापक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, आलोक कुमार यादवेंद्र कुमार, राजेश कुमार, नीलम कुमारी, सीमा कुमारी, अनुराधा पांडेय इत्यादि ने बच्चों का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया और बच्चों ने भी शिक्षकों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .