लोहे के दरवाजे में करेंट आने से महिला की मौत

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय महिला शीला देवी की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | June 25, 2025 9:08 PM
feature

कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय महिला शीला देवी की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा बुधवार की दोपहर उस समय हुआ, जब वह अपने घर के कमरे में लगी लोहे की दरवाजे को छू बैठीं. मिली जानकारी के अनुसार, शीला देवी पति सरोज महतो के साथ छतनवार गांव में रहती थीं. बुधवार को वह रोज की तरह घर के कार्यों में लगी थीं, तभी उन्होंने कमरे के लोहे के दरवाजे को छुआ और अचानक तेज करंट की चपेट में आ गयी. करेंट इतना तेज था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के अंदर लगे बिजली के तार लोहे के दरवाजे से होकर गुजर रहे थे. बार-बार दरवाजा खोलने और बंद करने से तार की रगड़ दरवाजे से होने लगी थी, जिससे तार कटकर दरवाजे में करंट फैल गया. इसी करंट की चपेट में आकर शीला देवी की जान चली गयी. थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा ने बताया कि हादसे के कारणों की पूरी जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत वसूला गया एक लाख जुर्माना डुमरांव. डुमरांव थाना क्षेत्र में एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा मंगलवार की रात्रि में एस ड्राइव के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहनों से जुर्माने के तौर पर वसुला गया लाखों रुपये. थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात्रि में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक लाख पन्द्रह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे सभी दो पहिए व चार पहिए वाहन के कागजात, हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ बाइक के डिक्की खोल कर भी जांच की गयी. हालांकि इस दौरान किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. बताया गया कि यह विशेष वाहन जांच अभियान एसपी के निर्देश पर चलाया गया. जहां पर वाहनों की जांच में पाए जाने वाले त्रुटि के अनुरूप चालान काटकर जुर्माना वसूला गया. साथ ही लोगों को सख्त हिदायत भी दी गयी की बाइक के साथ हेलमेट व जूते पहनकर ही वाहन चलाएं तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ताकि आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version