Buxar News: ठनके की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलसी
प्रखंड के पोखराटोला गांव में शुक्रवार को तेज आंधी- पानी के बीच एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयी.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 23, 2025 8:49 PM
केसठ. प्रखंड के पोखराटोला गांव में शुक्रवार को तेज आंधी- पानी के बीच एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई. जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ ईलाज कराया गया. पोखरा टोला गांव निवासी राजबली यादव की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी आम चुनने के लिए बगीचे में गई हुई थीं.इसी दौरान आसमान में बादल छा गए और गरज के साथ आंधी शुरू हो गई.तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी.जिसकी चपेट में सुशीला देवी आ गयी. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ इलाज के लिए ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .