Buxar News : मेरा युवा भारत के तहत साक्षात्कार संपन्न, 11 प्रखंडों से शामिल हुए युवा
मेरा युवा भारत’ माय भारत कार्यक्रम के तहत जिले में युवा स्वयंसेवकों का साक्षात्कार 23 और 24 जून को जिला युवा कार्यालय बक्सर में सम्पन्न हुआ.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 24, 2025 5:18 PM
बक्सर
. मेरा युवा भारत’ माय भारत कार्यक्रम के तहत जिले में युवा स्वयंसेवकों का साक्षात्कार 23 और 24 जून को जिला युवा कार्यालय बक्सर में सम्पन्न हुआ.यह साक्षात्कार सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 11 प्रखंडों से काफी संख्या में उत्साही युवाओं ने भाग लिया. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड से दो-दो युवा स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की जानी है. इसके लिए पहले ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच कर उनका मूल्यांकन किया गया. यह प्रक्रिया जिला युवा अधिकारी सह अध्यक्ष निकिता सिंह, शशांक शेखर पांडे एवं ओमप्रकाश तिवारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवाओं को नेतृत्व, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उन्नति के अवसर प्रदान करना है. चयनित युवा स्वयंसेवक अपने प्रखंडों में खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक जागरूकता अभियानों और अन्य युवा विकास गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करेंगे. साक्षात्कार के दौरान सामाजिक कार्यों से जुड़े पूर्व एनवाईसी प्रतिनिधि डुमरांव के डॉ संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, गणेश कुमार, शिव कुमार और देवराजी साह शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .