Bihar Road Accident: पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकिनगर व बगहा मुख्य पथ में हरदिया चाती के समीप सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक ही परिवार के चालक समेत छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. एक मासूम बच्चा समेत दो लोगों की हालत गंभीर है.
सड़क किनारे पेड़ से टकरायी कार
मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग कार में सवार होकर वाल्मीकिनगर से वापस बगहा लौट रहे थे, इसी क्रम में अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए . स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नौरंगिया थाना व डायल 112 पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस घटनास्थल पहुंची और कार में सवार सभी घायलों को काफी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया.
ALSO READ: UPSC टॉपर शुभम कुमार की पत्नी कौन है? बिहार के IAS ने टॉपर से ही रचायी है शादी
कार के गेट को तोड़कर घायलों को निकाला
कार के गेट को लोहे की मदद से तोड़कर घायलों को बाहर निकालना पड़ा. सभी घायलों को त्वरित इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. एक मासूम बच्चा समेत दो घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया.
बोले डॉक्टर…
डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि घायलों की पहचान नौशाद अंसारी,(चालक ) मेहरू नेशा, शाहजहां खातून, शबरून नेशा, नसीबा खातून और दो वर्षीय रेहान अंसारी शामिल हैं .रेफर किए गए घायलों में नौशाद अंसारी और उनके दो वर्षीय पुत्र रेहान अंसारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. नौशाद अंसारी के दोनों पैर व हाथ में गंभीर चोट है जबकि रेहान अंसारी के सिर, चेहरे व सीना में चोटें है. नौशाद अंसारी की पत्नी सबनुम नेशा का इलाज अन्य घायलों के साथ अस्पताल में चल रहा है .
वाल्मीकिनगर घूमने गया परिवार, लौटने के दौरान हुआ हादसा
हादसे में घायल हुआ परिवार बगहा नगर के कैलाश नगर का रहने वाले है. सभी शनिवार को वाल्मीकिनगर घूमने गए थे और रात में वहीं रुके थे. सोमवार सुबह वापस लौटते समय यह हादसा हो गया. वही डॉ. एस.पी. अग्रवाल ने बताया कि घायलों में से दो की हालत चिंताजनक है जबकि अन्य की स्थिति सामान्य है.
क्यों बन गयी ये हादसों की सड़क?
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है . बता दें कि दो दिन पहले भी इसी मुख्य पथ पर मदनपुर मोड के समीप एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया था, जिसमें ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया था और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी . स्थानीय लोगों का कहना है कि बगहा से वाल्मीकिनगर के बीच के जंगल वाले इलाके में सड़क काफी घुमावदार है . ऐसे में तेज रफ्तार या अनियंत्रित वाहन अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं . प्रशासन से इन जगहों पर चेतावनी संकेतक व सुरक्षा उपायों की मांग की जा रही है .
(चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)
अब राशन डीलरों पर कसेगा शिकंजा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने उठाया यह जरूरी कदम
Election Express Video: चनपटिया की जनता ने तीखे सवालों से जनप्रतिनिधियों को घेरा, चौपाल में विधायक ने दिए जवाब
Kolkata News: बंगाल की कट्टरपंथी राजनीति के एक युग का अंत, नहीं रहे वरिष्ठ कामरेड अजीजुल हक, 83 साल की उम्र में निधन
Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन पर नहीं थम रही पथराव की घटना, अब इस जिले में की गई रोड़ेबाजी, 4 लोग गिरफ्तार