Bagaha Road Accident: बगहा पश्चिम चंपारण जिला से बड़ी खबर बगहा से है, जहाँ रामनगर में भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. दरअसल टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर तीन युवक बारात में शामिल होने सीरिसिया जा रहे थे. इसी दौरान बेलगाम गांव के समीप सामने से आ रही बोलेरो से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में तीनों बाइक सवार युवक सड़क किनारे जा गिरे. मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. रामनगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के कारण बाइक सवार का नियंत्रण खो गया और सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो में जा भिड़ा. बता दें, मृत युवकों में लौरिया थाना के गोबरौरा गांव निवासी राहुल कुमार और लड्डू कुमार हाजरा के रूप में हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें