Video: बगहा में ठनका गिरा तो पेड़ में लगी आग, बिहार में आंधी-तूफान का भयावह नजारा देखिए

Bihar Video: बिहार में मौसम ने अचानक करवट लिया और शुक्रवार को बगहा में आंधी तूफान ने दस्तक दी. बगहा में आकाशीय बिजली एक पेड़ पर गिरी तो पेड़ जल गया. पेड़ में आग लगने की घटना कैमरे में कैद हो गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 17, 2025 12:19 PM
an image

Bihar Video: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली. शाम को तेज आंधी व पानी ने बगहा नगर क्षेत्र समेत ग्रामीण आसपास के इलाकों में तबाही मचा दी. दिन में ही रात का नजारा छाया रहा. बाजार हाट समेत दुकान में लोग छुपते नजर आए. इसी क्रम में बगहा नगर के वार्ड 24 मस्तान टोला मोहल्ला में आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से एक ताड़ के पेड़ में आग लग गई .

पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली

इधर अलग-अलग आंधी में हुए हादसे के कारण 8 लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए, जिनमें एक महिला और एक बच्ची की स्थिति नाजुक बताई जा रही है . स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि बिजली किसी मकान या व्यक्ति पर सीधे नहीं गिरी, वरना जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती थी.

ALSO READ: बिहार के रास्ते भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहा आतंकियों का ग्रुप! हाई अलर्ट पर नेपाल बॉर्डर

आंधी-पानी से त्राहिमाम

घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसी बेतिया रेफर किया गया है .घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई . पेड़ में आग लगी तो फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जलते पेड़ पर काबू पाया .बता दें कि आंधी-पानी से अन्य इलाकों में भी नुकसान हुआ है.

पेड़ गिरने से आवागमन बाधित, बिजली आपूर्ती भी चरमराई

इधर, मदनपुर-वाल्मीकिनगर रोड पर कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ, वहीं मधुबनी-रतवल मुख्य मार्ग पर बने कई दुकानदारों के छप्पर तेज हवा में उड़ गए . बगहा और आसपास के क्षेत्रों में 33 केबीए व एलटी बिजली के कई पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है . विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि तेज आंधी पानी से बिजली के पोल व तार क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. विभाग की टीम क्षतिग्रस्त पोल व तार को मरम्मत करने में युद्ध स्तर से जुटी हुई हैं. क्षतिग्रस्त पोल व तार ठीक होने के साथ बिजली आपूर्ति पूर्व की तरह बहाल कर दिया जाएगा .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version