Bihar News: शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, देसी शराब और हथियार के साथ दो गिरफ्तार

Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने इनके पास से कई आपत्तिजनक चीजों को बरामद किया है.

By Paritosh Shahi | January 2, 2025 6:59 PM
an image

Bihar News: पश्चिम चंपारण के नदी थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक देसी एक नाली बंदूक, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा के साथ के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने 40 लीटर शराब और एक बाइक को भी जब्त किया है. दोनों अपराधी सीमावर्ती यूपी के बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के अमवा दिगर गांव निवासी है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मुजवाना टांड़ में शराब की बड़ी खेप आई है. मिली सूचना के आधार पर स्थानीय लोगों के सहयोग से गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान सीमावर्ती यूपी के बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के अमवा दिगर गांव निवासी सुरेंद्र यादव व संतोष यादव को मौके से गिरफ्तार किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दोनों आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल

नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि दोनों के पास से 16 लीटर देसी शराब, 23 लीटर अंग्रेजी शराब एवं एक बाइक को जब्त किया गया . उन्होंने बताया कि दोनों शराब तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है . थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही तस्कर शराब के अवैध धंधा से जुड़े हुए हैं पूर्व में भितहा एवं ठकराहा थाने की पुलिस के द्वारा शराब मामले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2500 लीटर स्प्रिट के साथ रैपर बनाने वाली मशीन जब्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version