आदित्य की मां ने क्या बताया
आदित्य की मां ने कहा कि देर रात तक जब बेटा घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया. फोन उठाने के बाद आदित्य ने बताया कि वह नारायणपुर में अपने दो-चार दोस्तों के साथ है. एक डेढ़ घंटे में वापस आ जाएगा. लेकिन उसके बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो उन लोगों के द्वारा फिर आदित्य के मोबाइल पर फोन किया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. वे लोग पूरी रात अपने पुत्र का इंतजार करते रहे. इसी बीच 9 दिसंबर को उनकी बेटी के मोबाइल पर आदित्य के नंबर से मैसेज आया कि वह अपने दोस्तों के साथ मुंबई जा रहा है और उसके बाद उसका मोबाइल फिर स्विच ऑफ हो गया.
सोशल मीडिया पर देखा शव
आदित्य के परिवार के लोगों के द्वारा उससे लगातार संपर्क करने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. ऐसे में देर रात सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने बेटे के शव को देखा . इसके बाद वे पटखौली पुलिस के संपर्क में गए जहां पोस्टमार्टम के बाद पटखौली पुलिस ने उनके बेटे के शव को सुपुर्द कर दिया. मामले में मृत युवक के पिता सुनील कुमार ने चार अज्ञात लोगों पर उनके पुत्र की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को बालू में दफनाने की प्राथमिकी दर्ज कराया है.
वहीं, पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक युवती भी शामिल है. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में युवक के मोबाइल से मिले ट्रेस के आधार पर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है. वही एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया की हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, मोदी के हनुमान ने किया बड़ा ऐलान