Bihar Crime News: पूर्व मुखिया दंपत्ति की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा, बेटे और भतीजे से ही पुलिस कर रही पूछताछ

Bihar Crime News: पश्चिम चंपारण जिले में पूर्व मुखिया और उनकी पत्नी की मौत का मामला गहरा गया है. पुलिस गहनता से मामले में जांच कर रही है. जिसके बाद अब पूर्व मुखिया के बेटे और भतीजे पर ही एफआईआर दर्ज कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

By Preeti Dayal | July 3, 2025 3:49 PM
an image

Bihar Crime News: बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से है जहां, पूर्व मुखिया और उनकी पत्नी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिले के पुलिस जिला बगहा अंतर्गत पिछले दिनों चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी-महुआ पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव और उनकी पत्नी के मौत मामले में पुलिस ने चौतरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी में पूर्व मुखिया के बेटे सुमित कुमार और भतीजा अमित कुमार को नामजद अभियुक्त किया गया है.

एसडीपीओ ने दी जानकारी

यह जानकारी एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि, पुलिस ने मामले में घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें पूर्व मुखिया ने आर्थिक तंगी से बेहाल होकर आत्महत्या की बात कही है. उन्होंने बताया कि, पुलिस मामले में गहन जांच कर रही है. साथ ही साथ इस मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव के राइफल को भी बरामद किया है. बताया गया कि, इसी रायफल से पूर्व मुखिया ने अपनी पत्नी और खुद को गोली मारी होगी. गौरतलब है कि, पिछले दिन मंगलवार को रायबरी महुआ पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव और उनकी पत्नी की एक साथ मौत हो गई थी.

बेटे और भतीजे से हो रही पूछताछ

मामले में कुछ लोगों ने इसमें आत्महत्या की बात कही थी, तो कुछ लोगों ने इसे स्वाभाविक मौत करार दिया था. इधर, मामले में परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो इस मामले का खुलासा हुआ. एसडीपीओ ने बताया कि, मामले में पूर्व मुखिया के बेटे सुमित और भतीजे अमित पर एफआईआर दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है .

(चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar News: सांसद शांभवी चौधरी को 6 दिनों से लापता पीजी की छात्रा के लिए हुई टेंशन, अब दे दिया ये बड़ा आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version