Bihar News: अंधविश्वास का खेल, जिंदा करने के लिए शव को कब्र से निकाला

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले में अंधविश्वास के कारण एक मृत बच्चे का शव दोबारा कब्र से बाहर निकाला गया है. घटना की सूचना मिलते ही बगहा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को पुनः दफनाया और तांत्रिक महिला ज्ञानती देवी को हिरासत में ले लिया.

By Rani | June 21, 2025 6:11 PM
an image

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल के खैर पोखरा गांव से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है. यहां अंधविश्वास के कारण एक मृत बच्चे का शव दोबारा कब्र से बाहर निकाला गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला शुक्रवार का है. जब गांव के सुखदेव पटेल के 12 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार की चारपाई से गिरने के कारण मौत हो गई. परिजन उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को गांव में ही दफनाया गया.

जिंदा करने का किया दावा

इसके बाद शनिवार को मामला अंधविश्वास की ओर मुड़ गया. गांव में ज्ञानती देवी नामक एक तांत्रिक महिला पहुंची और दावा किया कि वह मृत बालक को दोबारा जीवित कर सकती है. मृतक के परिवार वाले उसकी बातों में आ गए. ग्रामीणों की सहायता से बच्चे का शव फिर से कब्र से बाहर निकाला गया. इसके बाद तांत्रिक महिला ने शव को जमीन पर रखकर उसके चारों ओर एक रेखा खींची, अगरबत्तियां जलाईं और मंत्रोच्चार शुरू कर दिया. उसने सरसों के दाने समेत अन्य तांत्रिक वस्तुएं शव पर फेंकीं. यह दृश्य देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही बगहा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए शव को पुनः दफनाया और तांत्रिक महिला ज्ञानती देवी को हिरासत में ले लिया. हालांकि, महिला की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने जताई सख्ती

थानाध्यक्ष अनिल कुमार के अनुसार इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए अत्यंत घातक हैं. अंधविश्वास और झूठे दावों से लोग खुद को और समाज को भी क्षति पहुंचाते हैं. हमने तांत्रिक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पटना की महिलाओं ने मारी बाजी, इस जिले को मिला दूसरा स्थान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version