Bihar News: दर्दनाक! एक ही चिता पर जले पति-पत्नी और दो बच्चे, दृश्य देख फटा लोगों का कलेजा

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण के एक गांव के दंपति और उसके दो बच्चों की मौत सड़क हादसे में हो गई. वे सभी महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे थे. चारों का शव एक ही चिता पर जला. यह दृश्य देखकर लोगों के आंखों से आंसू निकलने लगे. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 29, 2025 1:09 PM
an image

Bihar News: महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे पंश्चिम चंपारण के दंपति और उसके दो बच्चों की सड़क हादसे में सोमवार की सुबह मौत हो गई. हादसा यूपी के आगरा के पास फतेहाबाद में हुआ है. हादसे के बाद मंगलवार को  मृत पति पत्नी व उनके दो बच्चों का शव उनके पैतृक गांव चिरैया थानाक्षेत्र के पिडारी गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतकों का अंतिम दर्शन करने के लिए आसपास के गांवों के लोग वहां जमा हो गये. यहां एक ही चिता पर चारों के शव को जलाया गया. इस दृश्य को देख कर हर किसी के आंखों से आंसु आ गए. 

बूढ़े पिता ने दी मुखाग्नि 

शव आने की सूचना पर सीओ आराधना कुमारी, राजस्व कर्मचारी प्रेम कुमार व थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी सुबह से ही गांव में कैंप कर रहे थे. मृतक ओमप्रकाश आर्य के पिता व रिटायर्ड शिक्षक वीर शमशेर सिंह ने एक साथ बेटा, बहू, पोती व पोता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. पिता ने बताया कि बीते 26 जनवरी को बेटा कार से पत्नी पूर्णिमा कुमारी, पुत्री अवनी उर्फ अहान व पुत्र विनायक के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गया था. लौटने के क्रम में कार हादसा हो गया, जिसमें सभी की मौत हो गयी.

बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें

जानिए कैसे हुई घटना?

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब प्रयागराज कुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन में जा घुसी. सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के दौरान कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता साफ किया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू किया गया. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों और सतर्कता की अहमियत को उजागर किया है. तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने की वजह से ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं.

ALSO READ: Bihar News: जानिए क्यों बिहार के 5 अपराधियों को एक साथ मिला आजीवन कारावास, क्या था पूरा मामला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version