Bihar News: 22 सालों से फरार नक्सली मीनाक्षी गिरफ्तार, थाने को डायनामाइट से उड़ाने का था आरोप
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 22 सालों से फरार चल रही नक्सली मीनाक्षी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नक्सली मीनाक्षी गोवर्धना थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव की निवासी है. जानकारी के मुताबिक, मीनाक्षी थाने को डायनामाइट से उड़ाने की आरोपी है.
By Preeti Dayal | May 15, 2025 4:35 PM
Bihar News: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण जिले से है जहां 22 वर्षों से फरार चल रही नक्सली मीनाक्षी को एसटीएफ व गोबरहिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि, गिरफ्तार नक्सली मीनाक्षी गोवर्धना थाने को डायनामाइट से उड़ाये जाने के मामले की आरोपी है, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोप पत्र भी दायर हो चुका था. लेकिन, वह पुलिसिया गिरफ्त से लगातार फरार चल रही थी.
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी जानकारी
इधर, पुलिस को सूचना मिली थी कि, नक्सली मीनाक्षी जो गोवर्धना थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव की निवासी है. वह अपने मायके लौकरिया थाना के सुंदरपुर गांव में रह रही है. मिली सूचना पर एसटीएफ, गोबरहिया एवं लौकरिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. जिसमें नक्सली मीनाक्षी को उसके मायके सुंदरपुर से गिरफ्तार किया गया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी.
2003 में गोवर्धना थाना को डायनामाइट से उड़ाया
वही, गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद प्रसाद ने बताया कि, नक्सली पर कोर्ट से वारंट था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती व इश्तहार का भी तामिला किया जा चुका था. इधर, कोर्ट के द्वारा उस पर वारंट निर्गत किया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मीनाक्षी की गिरफ्तारी की है. गौरतलब हो कि, मई 2003 में नक्सलियों के द्वारा गोवर्धना थाना को डायनामाइट से उड़ा दिया गया था. इस मामले में 27 नक्सलियों पर गोवर्धना थाना में एफआईआर दर्ज हुआ था. जिसमें पुलिस मीनाक्षी की तलाश कर रही थी.