गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव की निवासी नक्सली मीनाक्षी, अपने मायके लौकरिया थाना के सुंदरपुर गांव में रह रही है. इसके बाद एसटीएफ, गोबरहिया एवं लौकरिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान नक्सली मीनाक्षी को उसके मायके सुंदरपुर से गिरफ्तार किया गया.
मीनाक्षी के खिलाफ जारी था वारंट
गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि नक्सली मीनाक्षी के खिलाफ कोर्ट से वारंट था. बता दें कि मई 2003 में नक्सलियों द्वारा गोवर्धन थाना को डायनामाइट से उड़ा दिया गया था. इस मामले में 27 नक्सलियों पर गोवर्धना थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था. इस केस में पुलिस को मीनाक्षी की लंबे समय से तलाश थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
न्यायायिक हिरासत में भेजी गई मीनाक्षी
गिरफ्तार मीनाक्षी के खिलाफ लौकरिया थाना में 22 मार्च 2005 को भी एक मामला दर्ज था उसमें 2007 में पुलिस के द्वारा आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया था. थाना अध्यक्ष रामानंद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: Srijan Scam: सृजन घोटाला मामले में सीबीआई को पटना हाईकोर्ट से फटकार, एजेंसी से क्या हुई चूक?