Bihar News: खटाल में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक, मकान मालिक झुलसे

Bihar News: बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण से है जहां के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोलचौक में भीषण आग ने तबाही मचा दी. दरअसल, एक गाय के खटाल व मोटर गैरेज में देर रात आग लग गई. जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. तो वहीं, आग बुझाने के प्रयास में जुटे मकान मालिक भी झुलस गए.

By Preeti Dayal | May 1, 2025 11:09 AM
an image

Bihar News: बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले है जहां बुधवार की रात वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोलचौक में भीषण आग ने तबाही मचा दी. दरअसल, एक गाय के खटाल व मोटर गैरेज में बुधवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार, गाय का खटाल गोलचौक निवासी संजीव सिंह की है. उस खटाल में बेड रूम सहित गाड़ी रखने का गैरेज और गाय के खाने के लिए भूसा भी रखा था.

लाखों की संपत्ति जलकर खाक

इधर, इस घटना में एक ई रिक्शा, मोटरसाइकिल, साइकिल, तीन पलंग, चार चौकी, टेबल, कुर्सी, गाय के खाने का भूसा, ब्रान सहित अनाज और बक्सा भी जल कर खाक हो गया. वहीं, आग बुझाने के प्रयास में खटाल मालिक संजीव बुरी तरह से झुलस गए. घटना की सूचना पर आपात सेवा 112 की टीम पीटीसी दिलीप कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और पूरी तत्परता से अग्निशमन यंत्र के जरिये आग पर काबू पाने की कोशिश करते देखा गया.

6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

इस घटना जानकारी देते हुए दिलीप कुमार ने बताया कि, थाने की अग्निशमन गाड़ी और वन विभाग की अग्निशमन गाड़ी की लगातार मदद से लगभग 6 घंटे की कठिन परिश्रम से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखे सभी समान जल कर खाक हो गए .वहीं, मकान मालिक संजीव भी बुरी तरह से आग से झुलस गए. जिनका अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया. 

जख्मी के परिजन ने क्या बताया ?

वहीं, जख्मी संजीव की बेटी मधुमति ने बताया कि, इस अगलगी में लगभग 6 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि, कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया है.आग लगने के सही कारण का अभी पता नहीं लग सका है. गनीमत रही कि, घटना के समय हवा नहीं चल रही थी, अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी.

पश्चिम चंपारण से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट

Also Read: बिहार के समस्तीपुर में जिंदा जले पति और पत्नी, आधी रात को आग ने घर को पूरी तरह खाक कियाhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/samastipur/wife-husband-died-in-fire-in-samastipur-bihar-news

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version