स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम ने अस्पताल के सभी वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम ने मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और अस्पताल के कर्मचारियों से भी बातचीत की. टीम में शामिल इंचार्ज डीपीसी अमित कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अस्पताल में ब्लड बैंक और अल्ट्रासाउंड जैसी जरूरी सेवाएं लंबे समय से बाधित थीं, जिन्हें जल्द ही शुरू करने की उम्मीद है.
अस्पताल में कुछ कमियां दिखी हैं
निरीक्षण करने पहुंची टीम ने बाद में बताया कि अस्पताल में स्थिति संतोषजनक है. हालांकि, कुछ कमियों को चिन्हित किया गया है. इन्हें दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. टीम ने जो रिपोर्ट तैयार की उसे संबंधित विभाग को सौंप दी जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बेतिया में हुई थी 5 लोगों की संदिग्ध मौत
बता दें, पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में 24 घंटे में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आशंका जताई कि किसी तरह का जहरीला पदार्थ पीने की वजह से सभी लोगों की मौत हुई है. लेकिन, जिला प्रशासन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जांच रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर मृतकों की मौत ठंड लगने, पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याएं और अन्य कारणों से हुई है. न कि जहरीली शराब पीने से.
ALSO READ: Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के खिलाफ टीचरों में आक्रोश, तबादले की प्रक्रिया से हैं नाखुश, आंदोलन की तैयारी