Bihar News: जंगली भैंसे ने महिला पर किया हमला, सींग से पेट फाड़ा

Bihar News: रामनगर के चंपापुर गांव में जंगल से भटके एक जंगली भैंसे के हमले में मजदूरी कर रही महिला की मौत हो गई. वन विभाग ने मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हमला इतना भयावह था कि महिला की आंत बाहर आ गई. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 12, 2025 2:53 PM
an image

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर अंतर्गत गोबरिया थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. मंगलवार को गन्ने के खेत में मजदूरी करने गई सोनाली देवी पर जंगल से भटके एक जंगली भैंसे ने जानलेवा हमला कर दिया. यह हमला इतना खतरनाक था कि महिला की आंत बाहर निकल गई. गंभीर रूप से घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जंगल से निकलकर खेत में बैठा था जंगली भैंसा

मृतका के पति जीतू उरांव और अन्य मजदूरों के साथ सोनाली देवी गन्ने की सफाई (सोहनी) का काम कर रही थीं. इस दौरान वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) के जंगल से एक जंगली भैंसा निकलकर पास के गन्ने के खेत में आकर बैठ गया. मजदूरों की हलचल देख वह अचानक भड़क गया और दौड़ाने लगा. लोग जान बचाकर भागने लगे, लेकिन सोनाली देवी गिर पड़ीं. तभी भैंसे ने उनके पेट में सींग घोंप दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं.

वन विभाग की टीम ने पहुंचाया अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने घायल महिला को स्थानीय पीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया. रात करीब 3 बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा गया

बुधवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया. अस्पताल नाका प्रभारी मदन कुमार मांझी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही कार्रवाई के लिए संबंधित थाने में फर्द बयान भी भेजा जाएगा.

गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतका के पति जीतू उरांव ने बताया कि वे दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. उनकी तीन बेटियां – शबनम, पल्लवी और अंजना और एक बेटा हीतू कुमार है. 

वन विभाग देगा मुआवजा

रघिया वन क्षेत्र पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि महिला की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कागजी कार्रवाई की जा रही है. मृतका के परिजनों को वन विभाग द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

ALSO READ: Bihar News: चुनाव से पहले इन 32 जिलों की बल्ले-बल्ले! 38 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में किया जाएगा अपग्रेड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version